News Polkhol

सरकार के रवैये से HRTC कंडक्टरों मे रोष,

शिमला,21 नवंबर। वेतन विसंगति  के मुद्दे पर हिमाचल सरकार  की बेरुखी ने HRTC के कंडक्टरों  को फिर गुस्सा बढ़ा दिया है। दिवाली के त्योहार को देखते हुए HRTC कंडक्टर यूनियन ने मंडी में 29 अक्टूबर को हुई बैठक में लिए गए फैसले को टाल रखा था। अब यूनियन ने फैसला किया है कि HRTC के कंडक्टर 5 दिसंबर तक काले बिल्ले लगाकर काम करेंगे। यूनियन का कहना है कि हिमाचल सरकार ने परिचालकों की वेतन विसंगति के मुद्दे पर विरोध के बाद भी कोई संज्ञान नहीं लिया। इससे HRTC के सारे कंडक्टर बेहद गुस्से में और निराश हैं।स्टेट HRTC कंडक्टर यूनियन हिमाचल प्रदेश के प्रांतीय प्रधान कृष्ण चंद ने निर्णय लिया है कि दिनांक 21 नवंबर 2023 से 5 दिसंबर 2023 तक हिमाचल पथ परिवहन निगम के समस्त कंडक्टर काले बिल्ले लगाकर गुस्से में काम करेंगे। इसके बावजूद अगर 5 दिसंबर तक हिमाचल सरकार परिचालकों की वेतन विसंगति दुरुस्त नहीं करती है तो 6 दिसंबर को HRTC कंडक्टर यूनियन हड़ताल (Strike) करने को मजबूर हो जाएगी।