News Polkhol

ओबेरॉय ग्रुप के होटल वाइल्ड फ्लॉवर  पर कब्जे को लेकर हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में विचाराधीन मामने में सुनवाई के दौरान हिमाचल प्रदेश सरकार ने और मोहलत, अब अगली सुनवाई 24 नवंबर को।

शिमला,21 नवंबर। शिमला में ओबेरॉय ग्रुप के होटल वाइल्ड फ्लॉवर  पर कब्जे को लेकर हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में विचाराधीन मामने में मंगलवार को सुनवाई के दौरान हिमाचल प्रदेश सरकार ने और मोहलत मांगी है। कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 24 नवंबर तय की है। आपको बता दें कि बीते शनिवार को कोर्ट के ऑर्डर के बाद प्रदेश सरकार के अधिकारियों ने होटल वाइल्ड फ्लावर हॉल को अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया लेकिन कुछ ही घंटों के भीतर कोर्ट ने सरकारी आदेश पर रोक लगा दी थी।ओबरॉय ग्रुप के वकील राकेश्वर लाल सूद ने बताया कि मंगलवार को सुनवाई के दौरान दिल्ली से आए हिमाचल के वकील ने कोर्ट से वक्त मांगा। सरकार की ओर से होटल पर कब्जे के आदेश पर ओबेरॉय ग्रुप के वकील कुछ भी कहने से बचते हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट  के आदेश पर सरकार की ओर से आदेश जारी किए गए थे। मामला अभी भी न्यायालय में विचाराधीन है। ऐसे में न्यायाधीश ही साफ कर सकते हैं कि उस ऑर्डर में क्या था। उन्होंने कहा कि 24 नवंबर को होने वाली अगले सुनवाई से पहले इस बारे में कुछ भी कहना उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है।