News Polkhol

हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी में  दो गुटों में हुई हिंसक झड़प के मामले में पुलिस ने SFI के 6 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार।

शिमला, 22 नवंबर । हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी  में  दो गुटों में हुई हिंसक झड़प के मामले में पुलिस ने  देर शाम स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया  के 6 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार  कर लिया। इस मामले में दोनों पक्षों ने क्रॉस एफआईआर कराई है। लेकिन SFI कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के बाद पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए छात्रों ने बालूगंज थाने के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। SFI कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पुलिस ने एनएसयूआई  के किसी भी कार्यकर्ता को हिरासत में नहीं लिया है। बताया जाता है कि विवि प्रशासन ने इस मामले में चार सदस्यीय कमेटी बिठा दी है। कमेटी की बैठक बुधवार को भी होगी। इसमें हिंसा में शामिल छात्र नेताओं के खिलाफ विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जा सकती है। सोमवार को विश्वविद्यालय परिसर में दो छात्र संगठनों के बीच हिंसा में चार छात्र नेताओं को चोटें भी आई थी।