News Polkhol

HRTC ने शिमला से दिल्ली रूट (Volvo Buses के रूट बदले।

शिमला,22 नवंबर । HRTC ने शिमला से दिल्ली रूट (Volvo Buses Running on Shimla-Delhi Route) पर चलने वाली वॉल्वो बसों को अब होकर नहीं चलाया जाएगा। ये बसें पिंजौर बाईपास (Pinjaur Bypass) से होकर गुजरेंगी। अभी तक ये बसों शिमला से जाते हुए परवाणु, कालका, पिन्जौर होकर चण्डीगढ़ जाती थी। दिल्ली से आते हुए चण्डीगढ़, पिन्जौर, परवाणु, कालका से होते हुए ये शिमला पहुंचती थीं। लेकिन बसों के यात्रियों ने शिकायत (passengers Complaint) की थी कि कालका, पिंजौर, परवाणु से होकर जाने पर ये बसें ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) में फंस जाती हैं। इससे यात्रियों का एक से डेढ़ घण्टा खराब हो जाता है। यात्रियों का समय बचाने के लिए परिवहन निगम (HRTC) ने शिमला से दिल्ली और दिल्ली से शिमला चलने वाली वॉल्वो बस सेवाओं के रूट में बदलाव किया है।शिमला से दिल्ली व दिल्ली से शिमला चलने वाली प्रत्येक वॉल्वो बस पिन्जौर बाईपास से होकर जाएगी। ये वॉल्वो बसें कालका, पिन्जौर, परवाणु नहीं जाएगी।दिल्ली से चलने वाली रात्रि 9:30 व 10:30 बजे की वॉल्वो बसें जीरकपुर से सीधे पंचकुला होते हुए शिमला आएगी और ये दोनों बसें चण्डीगढ़ नहीं जाएगी ताकि दिल्ली से शिमला सीधे आने वाले यात्री समय से शिमला पहुंच सके।शिमला से 9:45 प्रातः वॉल्वो बस पंचकुला से ट्रिब्यून चौक चण्डीगढ होते हुए जाएगी और शिमला से शाम 1:45 वॉल्वो बस सीधे पंचकुला से जीरकपुर होते हुए दिल्ली जाएगी। इन बसों में यात्रा से दिल्ली पहुंचने में लगभग दो घण्टे की बचत होगी और यात्री दिल्ली में ट्रकों के खुलने के कारण जाम से बचकर मेट्रो सेवा पकड़ सकेंगे।