शिमला,22 नवम्बर । मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में मौसम के फिर बिगड़ने की संभावना जताई है। गुरुवार 23 नवंबर से राज्य में एक हल्का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इसके असर से 26 और 27 नवंबर को राज्य के ऊंचे पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी और मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश की संभावना है। इससे ठंड में और इजाफा होगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार मैदानी व निचले भागों में मौसम साफ बना रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में यह बदलाव आने के आसार हैं। प्रदेश के सभी भागों में 25 नवंबर तक मौसम साफ रहने की संभावना है। लगातार गिर रहे तापमान को देखते हुए मौसम विभाग ने पशुपालकों, किसानों को अपने मवेशियों को ठंड से बचाने के इंतजाम करने को कहा है। हिमाचल में केलांग और समधो का न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया गया है।शिमला में न्यूनतम तापमान 8.8, सुंदरनगर 6.2, भुंतर 3.5, कल्पा 1.4, धर्मशाला 9.4, ऊना 8.0, नाहन 11.6, केलांग माइनस 2.5, पालमपुर 6.5, सोलन 5.8, मनाली 3.4, कांगड़ा 8.6, मंडी 7.0, चंबा 7.2, डलहौजी 10.2, जुब्बड़हट्टी 10.0, कुफरी 8.7, नारकंडा 5.9, रिकांगपिओ 4.0, सेऊबाग 3.5, धौलाकुआं 10.6, बरठीं 9.6, समधो माइनस 1.3, सराहन 6.5 और देहरा गोपीपुर में 11.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
हिमाचल में 26 नवंबर से बिगड़ेगा मौसम।
दिल्ली विधानसभा चुनावो के बाद भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष।
January 20, 2025
No Comments
राशन कार्ड ब्लॉक होने पर घर बैठे इस aap से करे E KYC,।
January 20, 2025
No Comments
मौसम विभाग की चेतावनी होगी बारिस -बर्फवारी।
January 20, 2025
No Comments
नशा माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाईः मुख्यमंत्री
January 20, 2025
No Comments
मुख्यमंत्री ने नूरपुर को दी 30.85 करोड़ रुपये की 7 विकासात्मक परियोजनाओं की सौगात।
January 20, 2025
No Comments