News Polkhol

गैस सिलेंडर फटने से बुरी तरह झुलसा युवक।

रामपुर,23 नवंबर।शिमला जिला के उपमंडल रामपुर के ननखड़ी की ग्राम पंचायत शोली के गडासू में आग की चपेट में आने से एक युवक बुरी तरह से झुलस गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।हालांकि राहत की बात यह है कि युवक की हालत खतरे से बाहर है। जानकारी अनुसार, गडासू में रसोई घर में रखें गैस सिलेंडर के फटने से जोरदार धमाका हुआ।इस दौरान आग की चपेट में योग राज (33) पुत्र ठाकुर सेन भी आ गया जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया। लिहाज़ा मौके पर मौजूद ग्रामीणों और परिवार के सदस्यों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।साथ ही योगराज को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। इस अग्निकांड में पीड़ित परिवार को 3 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। तहसीलदार ननखड़ी गुरुमीत नेगी ने बताया कि राजस्व विभाग ने मौके पर पहुंचकर आगजनी की घटना में हुए नुकसान का जायजा लिया है।