News Polkhol

27 से 28 नवंबर तक प्रदेश मे बारिश और बर्फबारी की संभावना।

शिमला,23 नवंबर। हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है। इस दौरान प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है।मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के तहत प्रदेश में आगामी तीन दिनों के दौरान मौसम साफ बना रहेगा।लेकिन इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिसके चलते 26 नवंबर से मौसम में बदलाव आएगा। इस दौरान 27 से 28 नवंबर तक प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जहां बर्फबारी होगी तो वहीं कई क्षेत्रों में बादल भी बरसेंगे।उधर, पिछले कुछ दिनों से लगातार मौसम साफ बना हुआ है जिससे पहले के मुकाबले तापमान में उछाल देखने को मिला है। हालांकि सुबह-शाम के तापमान में गिरावट का क्रम लगातार जारी है लेकिन दिन के वक्त पारा चढ़ रहा है।