News Polkhol

स्कूल हेड मास्टर और प्रिंसिपल को एसएमसी से चर्चा करने तय करेंगे छात्रों की वर्दी का रंग।

शिमला,23 नवंबर। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज विद्या समीक्षा केंद्र के शुभारंभ के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि सरकार ने तय किया है कि सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल एसएमसी के साथ मिलकर अपने- अपने स्कूलों की वर्दी का रंग तय करेंगे यानी सभी सरकारी स्कूल के बच्चे एक जैसी वर्दी नहीं पहनेंगे। नए सत्र से सरकारी स्कूलों  में पढ़ने वाले बच्चे भी निजी स्कूलों के बच्चों की तर्ज पर अलग-अलग रंग की वर्दी में नजर आएंगे। स्कूल हेड मास्टर और प्रिंसिपल को एसएमसी से चर्चा करने के बाद रंग चुनने का फैसला लेने को कहा है।सीएम ने कहा कि हमारी गारंटी थी कि प्रदेश के चार विस क्षेत्रों में इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जाएंगे। लेकिन अब शिक्षा मंत्री के साथ मिल कर हमने तय किया कि सभी सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से ही अंग्रेजी पढ़ाई जाएगी। इस तरह से सरकार ने अभी तक चार गारंटियों को पूरा कर लिया है।विद्या समीक्षा केंद्र डेटाबेस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित सीएम सुक्खू ने विद्या समीक्षा केंद्र को लेकर कहा कि ये डेटाबेस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित होंगे। बच्चों की शिक्षा किस स्तर की होगी, बच्चों में किस प्रकार का गुणात्मक सुधार हो रहा है या फिर बच्चों में किस चीज की कमी है। वो सब अध्ययन करने के बाद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग करने के बाद समय-समय पर दिशा निर्देश दिए जाएंगे।देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। अब राजस्थान और तेलंगाना में मतदान होना है। सीएम सुक्खू ने कहा है कि पांचो राज्यों में कांग्रेस पार्टी अच्छी स्थिति में है। दो राज्यों में कांग्रेस की सरकार है। दोनों ही राज्यों में बेहतरीन काम हुआ है। इसका असर सभी राज्यों के विधानसभा चुनाव में होगा। उन्होंने कहा कि आने वाला वक्त यह बताया कि सरकार किसकी बन रही है, लेकिन कांग्रेस की स्थिति सभी राज्यों में अच्छी है। वहीं, उत्तरकाशी में फंसे 41 मजदूरों को लेकर सीएम ने कहा कि आज सभी के सुरक्षित बाहर निकल जाने की उम्मीद है। मंडी का रहने वाला विशाल भी उत्तरकाशी की टनल में फंसा हुआ है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा।