कांगड़ा, 25 नवंबर। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने शाहपुर विधानसभा क्षेत्र पर तोहफों की बरसात कर दी। उन्होंने 68 करोड रूपये से बनने वाली कई पंचायतों की पेयजल परियोजनाओं का भूमिपूजन किया, बल्कि कोटला-हरिद्वार और कोटला-गुरुग्राम बस को चलाने के आदेश दिए। उन्होंने 55 करोड़ रुपए की लागत से शाहपुर में सीवरेज प्रोजेक्ट का भी ऐलान कर दिया। डिप्टी सीएम ने शाहपुर की पंचायत मनेई में वंडी रशयालू, परगोड, लंज नौहशहरा पेयजल योजना और मनेई की पेयजल सुदृढ़ीकरण योजनाओं का भूमिपूजन किया। इससे पहले चंगर क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने इन सभी योजनाओं को 6 महीने में पूरा करने के निर्देश दिए।डिप्टी सीएम ने चंगर क्षेत्र में 30 हैंडपंप लगाने की घोषणा की और कोटला-हरिद्वार बस को एक महीने के लिए ट्रायल पर चलाने के निर्देश दिए। कई सालों से बंद पड़ी कोटला-गुरूग्राम बस सेवा को दोबारा शुरू करने को कहा। डिप्टी सीएम ने बताया कि 55 करोड रूपये की लागत से बनने वाली शाहपुर सीवरेज का काम भी जल्दी शुरू किया जाएगा। उन्होंने परगोड़ मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए बजट देने का ऐलान भी किया। उन्होंने कहा कि राज्य में महिलाओं को 1500 रूपये देने की गारंटी पर काम किया जा रहा है।
कोटला से जुड़ेगा, हरिद्वार, गुरु ग्राम, उप मुख्यमंत्री का शाहपुर को गिफ्ट।
दिल्ली विधानसभा चुनावो के बाद भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष।
January 20, 2025
No Comments
राशन कार्ड ब्लॉक होने पर घर बैठे इस aap से करे E KYC,।
January 20, 2025
No Comments
मौसम विभाग की चेतावनी होगी बारिस -बर्फवारी।
January 20, 2025
No Comments
नशा माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाईः मुख्यमंत्री
January 20, 2025
No Comments
मुख्यमंत्री ने नूरपुर को दी 30.85 करोड़ रुपये की 7 विकासात्मक परियोजनाओं की सौगात।
January 20, 2025
No Comments