News Polkhol

प्रदेश के हज़ारों शिक्षकों को सूक्खू सरकार का झटका।

शिमला,25 नवंबर। हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने प्रदेश के हजारों शिक्षकों को बड़ा झटका दे दिया है। पूर्व जयराम सरकार के समय साल 2021 में शिक्षकों के स्थानांतरण को लेकर लिए गए फैसले को प्रदेश की मौजूदा साकार द्वारा बदल दिया गया है।इसके तहत अब हिमाचल के सरकारी स्कूलों में सेवाएं दे रहे 25,000 जेबीटी और 18,000 सीएंडवी शिक्षकों का सेवाकाल में सिर्फ एक बार अंतर जिला स्थानांतरण करने पर रोक लगा दी गई है।विभागीय अधिकारियों ने बताया कि बड़ी संख्या में तबादलों के आवेदन आने के चलते फिलहाल रोक लगाई गई है। आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री से मंजूरी लेने के बाद इस बाबत फैसला लिया जाएगा।उधर, सरकार के फैसले पर शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों ने चुप्पी साध ली है। विरोध में कोई भी संगठन खुलकर मुखर नहीं हो रहा है। पदाधिकारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री से दोबारा विचार करने की मांग उठाई जाएगी।