News Polkhol

दलाश-सोइधार सड़क पर बोलेरो कैंपर खाई में गिरी, दो की मौत,दो घायल।

कुल्लू,25 नवंबर। कुल्लू के आनी उपमंडल में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। आनी के तहत दलाश-सोइधार सड़क पर एक बोलेरो कैंपर खाई में गिर गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत (हो गई जबकि दो लोग घायल हुए हैं। दोनों घायलों का रामपुर के खनेरी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है और हादसे के कारणों का पता लगा रही है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात को एक बोलेरो कैंपर ( HP35-7325) दलाश से सोइधार की तरफ जा रही थी। गाड़ी में चार लोग सवार थे। इस बीच मचेउटा जंगल के पास गाड़ी 500 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में शेर सिंह और दलीप सिंह निवासी सोइधार दलाश कुल्लू की मौत हो गई, जबकि सोइधार के शीतल चौहान और नरेश कुमार इस हादसे में घायल हुए हैं। हादसे का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को स्थानीय लोगों की मदद से खाई से निकाला। साथ ही घायलों को भी एंबुलेंस के माध्यम से रामपुर स्थित खनेरी अस्पताल भेजा गया। डीएसपी आनी चंद्र शेखर के अनुसार हादसे के बाद दो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि दो अन्य घायल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि मृतकों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।