News Polkhol

HRTC बस कंडक्टर् ने किराया मांगा तो युवक ने किया चाकू से हमला।अब तीनो को मिला सोमवार तक पुलिस रिमांड ।

सोलन,25 नवंबर।  सोलन में HRTC की बस में कंडक्टर से बहसबाजीके बाद एक व्यक्ति को चाकू मारकर  घायल करने के आरोपी 3 नेपाली युवकों को सोमवार तक की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को शुक्रवार शाम को पकड़ा था। जाबली के पास तीनों युवकों पर शराब के नशे में पहले HRTC बस के कंडक्टर पर हमला किया। फिर बीच-बचाव करने आए एक व्यक्ति को चाकू मारकर घायल कर दिया। बस सोलन से कालका (Kalka) जा रही थी।कंडक्टर का कसूर केवल इतना था कि उसने युवकों से किराया मांगा था। जवाब में युवकों ने कहा कि उनके पास किराए के पैसे नहीं हैं। इस पर कंडक्टर ने युवकों को बस से उतर जाने को कहा। कहा-सुनी इतनी बढ़ गई कि एक नेपाली युवक ने कंडक्टर पर चाकू से हमला कर दिया। घायल हुए व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है।