News Polkhol

शिमला  में 8 और ग्रीन बेल्ट  को शामिल, इनमें निर्माण कार्यों पर लगी रोक।

शिमला,26 नवंबर । हिमाचल पर आई प्राकृतिक आपदा  से सबक लेते हुए राज्य सरकार ने शिमला के योजनागत क्षेत्र  में 8 और ग्रीन बेल्ट  को शामिल कर वहां निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी है। शिमला शहर में मौजूदा योजना क्षेत्र की 414 हेक्टेयर जमीन पर 17 ग्रीन बेल्ट हैं। इसमें 76 प्रतिशत जमीन सरकारी है। अब राज्य ने अतिरिक्त 8 क्षेत्रों को ग्रीन जोन घोषित करने की स्वीकृति दी है। इनमें शिमला के रिट्रीट, मशोबरा, बंद टुकड़ा एंड्री, शिव मंदिर एंड्री, ताल और गिरी, डीपीएफ खलीनी, बीसीएस मिस्ट चैम्बर और परिमहल शामिल हैं। इससे राजधानी में ग्रीन एरिया में इजाफा होगा।आपको बता दें कि हिमाचल कैबिनेट ने अपनी पिछली बैठक में शिमला, चौपाल और कुल्लू  में योजना क्षेत्र के विस्तार को मंजूरी दी थी। अब सरकार यही फैसला कुल्लू और चौपाल के लिए ले सकती है। शिमला विकास योजना  के अध्याय 17 में ग्रीन जोन को और बढ़ाने के लिए संशोधन का प्रस्ताव भी किया गया है।इस पहल का उद्देश्य न केवल मौजूदा ग्रीन बेल्ट की रक्षा करना है, बल्कि वहां मानवीय हस्तक्षेप  को भी कम करना है। प्रदेश में ग्रीन जोन को बढ़ाने के साथ ही सरकार ई-परिवहन को बढ़ावा दे रही है। दोनों प्रयासों से राज्य को पर्यावरण की दृष्टि से और सुरक्षित बनाना आसान होगा।