News Polkhol

धुमने आये सैलानियों की कार धूधू जल उठी।

मनाली,27 नवंबर। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में घूमने आए दिल्ली के पर्यटकों की कार में अचानक ही आग लग गई। इस दौरान गाड़ी में सवार चालक सहित पांच लोगों ने समय रहते बाहर निकल कर अपनी जान बचाई।वही अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया मगर तब तक गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। हालांकि गाड़ी में आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।मगर इससे वाहन मालिक को भारी नुकसान हुआ है। जानकारी अनुसार नई दिल्ली के पर्यटक गाडी में सवार होकर अटल टनल रोहतांग की ओर जा रहे थे। इसी दौरान टनल से करीब 4 किलोमीटर पहले सोलंगनाला में गाडी से अचानक धुंआ निकलने लगा।इसके बाद चालक ने तुरंत गाड़ी रोकी और सभी को बाहर निकाला। इसके बाद अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्क्त कर आग पर काबू पाया जा सका।