News Polkhol

निजी बस हादसे का शिकार होने से बची।

कुल्लू,27 नवंबर। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में  एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां एक निजी बस अनियंत्रित होकर सड़क के साथ स्थित एक घर पर चढ़ गई। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी प्रकार का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।हालांकि पांच यात्रियों को हल्की चोटें लगी है जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी अनुसार, निजी बस औट से बंजार की ओर आ रही थी कि बंजार और मंगलौर नेशनल हाईवे-305 के मध्य पड़ने वाले गांव तरगाली में पहुँचते ही बस का कमानी पट्टा टूट गया।इस दौरान चालक बस से नियंत्रण खो बैठा और बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे घर के लेंटर पर जा चढ़ी। इसके बाद बस में मौजूद यात्रियों में भी अफरा-तफरी मच गई और वह बाहर निकल आए।हादसे में पांच के करीब यात्री चोटिल हुए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची थी।