News Polkhol

दुकान में लगी आग लाखों का नुकसान।

नाहन,27 नवंबर।  जिला सिरमौर के संगड़ाह बाजार में जूते की एक दुकान में अचानक आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया। घटना बीती मध्यरात्रि की है। जहां रातभर अफरा तफरी का माहौल बना रहा। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग इतनी भीषण थी कि रात को बाल्टियों और टैंकर से पानी डालकर भी काबू नहीं पाया जा सका। लिहाजा, में तैनात फायर टेंडर को मौके पर भेजा गया, जहां रविवार सुबह साढ़े पांच बजे आग पर काबू पाया जा सका। कोई हताहत नहीं गनीमत ये रही कि इस अग्निकांड में कोई हताहत नहीं हुआ। यदि समय रहते आग पर काबू न पाया जाता तो न केवल चार मंजिला भवन को नुकसान हो सकता था, बल्कि आसपास की दुकानें भी चपेट में आ सकती थी। जानकारी के अनुसार संगडाह बाजार में गश्त कर रहे पुलिस व होमगार्ड के जवानों ने दुकान से धुंआ निकलता देखा तो तुरंत दुकानदार को इसकी सूचना दी। ताला खोलते ही आग की लपटें और भड़क उठीं। 20 लाख का नुकसान आग लगने से करीब 20 लाख के नुकसान का आंकलन किया गया है, जिसमें दुकान में रखे जूते व अन्य सामान जल कर राख हो गया। जिला प्रशासन की ओर से प्रभावित दुकानदार राजेंद्र शर्मा को 10,000 रुपये की फौरी राहत प्रदान की गर्ई है। आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट माना जा रहा है। DSP संगडाह मुकेश डड्वाल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आग लगने के कारणोंं की जांच की जा रही है।