News Polkhol

टैक्स की मार झेल रहा पर्यटन करोबार।

शिमला,27नवंबर। हिमाचल प्रदेश में सैलानियों की संख्या लगातार घटती जा रही है जिससे प्रदेश के पर्यटन कारोबार पर विपरीत प्रभाव पड़ा है। पहले प्रदेश में आई आपदा के कारण पर्यटन कारोबार बुरी तरह चौपट हुआ और अब सरकार द्वारा बाहरी राज्यों के पर्यटक वाहनों पर लगाए गए दोगुने टैक्स से हिमाचल का पर्यटन कारोबार औंधे मुंह गिर गया है।बता दें इन दोनों बाहरी राज्यों के पर्यटक बहुत कम संख्या में हिमाचल प्रदेश का रुख कर रहे हैं। जिसके चलते प्रदेश के होटलों में ऑक्युपेंसी बहुत कम है। होटल कारोबारियों की माने तो अगर आगे भी ऐसे ही चलता रहा तो उन्हें करोड़ों रुपए का घाटा उठाना पड़ेगा।हालांकि प्रदेश में आगामी दिनों के दौरान पर्यटन कारोबार बेहतर चलने की संभावना है। होटल कारोबारियों का कहना है कि प्रदेश में दिसंबर माह के दौरान होने वाली बर्फबारी के बाद सैलानियों की संख्या में इजाफा होगा। इसके साथ ही क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए भी बड़ी संख्या में सैलानी हिमाचल आएंगे।फेडरेशन ऑफ हिमाचल होटल एंड रेस्टोरेशन एसोसिएशन के अध्यक्ष गजेंद्र ठाकुर का कहना है कि हिमाचल में सैलानियों की संख्या में कमी आई है। पर्यटन कारोबार फिर रफ्तार पकड़ सके, इसके लिए पर्यटन व्यवसायी लुभावने पैकेज देने की तैयारी कर रहे हैं।