News Polkhol

हिमाचल मे औद्योगिक इकाईयों को लगा झटका, बड़ी बिजली की दर।

शिमला, 27 नवंबर।  विद्युत ड्यूटी न बढ़ाने की उद्योगपतियों की मांग को हिमाचल की सुक्खू सरकार ने अनसुना कर राज्य के उद्योगों को बिजली महंगी कर दी है। नवंबर से उद्योगों को न केवल बिजली की महंगी दरें चुकानी होंगी, बल्कि 8 प्रतिशत ज्यादा विद्युत ड्यूटी भी अदा करनी पड़ेगी। राज्य में लागू नई दरों के अनुसार, औद्योगिक इकाइयों को 4.20 रुपये प्रति यूनिट की जगह 5.06 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिल भरने होंगे। 86 पैसे प्रति यूनिट की इस बढ़ोतरी से उद्योगपति निराश हैं। औद्योगिक इकाइयों में विद्युत ड्यूटी शुल्क भी 11 से बढ़ाकर 19 फीसदी कर दिया है।कुछ माह पहले ही राज्य के उद्यमियों ने विद्युत ड्यूटी न बढ़ाने की मांग को लेकर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन से मुलाकात की थी। हर्षवर्धन ने भी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया था। बावजूद इसके नवंबर माह से उद्योगों को बढ़ी हुई दरों पर विद्युत बिल जारी कर दिए हैं।