हमीरपुर,27 नवंबर। CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार को जिले के आपदाग्रस्त परिवारों को राहत राशि की पहली किस्त के रूप में 3-3 लाख रुपए की पहली किस्त बांटी। यह राशि ‘पुनर्वास’ कार्यक्रम के तहत उन प्रभावित परिवारों को बांटी गई, जिनके मकान राज्य की आपदा में पूरी तरह से टूट गए हैं। जिले में 122 परिवारों को 14 करोड़ रुपए से अधिक की राहत राशि बांटी गई। CM ने जिला के दो बेघर परिवारों को भूमि के दस्तावेज सौंपे तथा आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए 555 मकानों की मरम्मत के लिए 1-1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की। इसके अलावा उन्होंने प्रभावित 8 दुकानों और ढाबा मालिकों को भी एक-एक लाख रुपए की मुआवजा राशि प्रदान की। उन्होंने क्षतिग्रस्त 622 गौशालाओं की मरम्मत के लिए 3.11 करोड़ रुपए, आपदा में अपना सामान गंवा चुके 71 परिवारों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की।
CM ने हमीरपुर में विद्युत बोर्ड का चीफ इंजीनियर कार्यालय खोलने तथा हमीरपुर शहर की बिजली की तारों को भूमिगत (Underground Cabling) करने के लिए 20 करोड़ रुपये प्रदान करने का ऐलान करते हुए कहा कि यह काम एक साल में पूरा हो जाएगा। उन्होंने जिले में सालों से अटके पड़े बस स्टैंड (Bus Stand) के पुनर्निर्माण के लिए 2 करोड़ रुपये की पहली किस्त देने का भी ऐलान किया। सीएम ने कहा कि नेरी में 3 करोड़ रुपये की लागत से बागवानी विश्वविद्यालय के छात्रावास का निर्माण किया जाएगा।
आपदा प्रभावितो को बाँटी राहत की पहली किस्त।
दिल्ली विधानसभा चुनावो के बाद भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष।
January 20, 2025
No Comments
राशन कार्ड ब्लॉक होने पर घर बैठे इस aap से करे E KYC,।
January 20, 2025
No Comments
मौसम विभाग की चेतावनी होगी बारिस -बर्फवारी।
January 20, 2025
No Comments
नशा माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाईः मुख्यमंत्री
January 20, 2025
No Comments
मुख्यमंत्री ने नूरपुर को दी 30.85 करोड़ रुपये की 7 विकासात्मक परियोजनाओं की सौगात।
January 20, 2025
No Comments