News Polkhol

ये कैसी शिक्षा व्यवस्था, एक अध्यापक 125 बच्चे।

चम्बा,27,नवंबर। हिमाचल प्रदेश के   जिला चंबा के चुराह में शिक्षा व्यवस्था की पूरी तरह से पोल खुलती हुई दिखाई दे रही है। चुराह विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली ग्राम पंचायत करेरी के राजकीय प्राथमिक पाठशाला चनहान 125 बच्चों का भविष्य एक अकेले अध्यापक के सहारे है। यहां अकेले अध्यापक के सहारे 125 बच्चों की पढ़ाई हो रही है। जिससे बच्चों की पढ़ाई दिन-प्रतिदिन बाधित होती हुई दिखाई दे रही है और बच्चों का भविष्य  अंधकार में डूबता हुआ दिखाई दे रहा है। जाहिर सी बात है कि हिमाचल सरकार  की ओर से कई तरह की योजना स्कूलों के लिए और स्कूली बच्चों के लिए चलाई गई हैं। ऐसे में स्कूल के कागजी कामकाज के साथ-साथ बच्चों को पढ़ाने में अध्यापक को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।प्रदेश सरकार  व केंद्र सरकार बेहतर शिक्षा नीति को लेकर कई तरह के प्रयास कर रही है, परंतु जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बारे में शिक्षा विभाग को पहले भी सूचित कर चुके हैं और सरकार और मंत्रियों को भी इसकी जानकारी दे चुके हैं। परंतु अभी तक दूसरे अध्यापक नियुक्त नहीं किए गए हैं। स्थानीय निवासियों ने एक बार फिर से हिमाचल प्रदेश सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द स्कूल में चल रहे अध्यापकों की कमी को पूरा किया जाए। ताकि बच्चों का भविष्य बेहतर हो सके।