News Polkhol

हिमाचल के CRPF जवान ने खुद को गोली मार कर खुदकुशी की।

रांची/शिमला,28 नवंबर । हिमाचल प्रदेश के निवासी CRPF के एक जवान ने सोमवार को झारखंड के गुमला जिले (के सिलम स्थित कैंप में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक जवान का नाम संजय कुमार बताया जा रहा है। गुमला एसपी सहित पुलिस और CRPF के आला अधिकारी कैंप (CRPF Camp) पहुंच चुके हैं। मामले की छानबीन जारी रही है। जवान संजय कुमार ने किन वजहों से आत्महत्या की है इसका अभी खुलासा नहीं हो सका है। संजय कुमार को 218 बटालियन सिलम गुमला में तैनात किया गया था। नक्सल प्रभावित इस क्षेत्र में संजय कुमार की आत्महत्या से बाकी जवानों में शोक की लहर है।