News Polkhol

भाई और भाभी की हत्यारे ने पुलिस के समक्ष किया सरेंडर।

काँगड़ा,28 नवंबर। हिमाचल प्रदेश के काँगड़ा जिले के  पुलिस थाना नगरोटा बगवां के तहत जसौर पंचायत के भेडू गांव में अपने भाई और भाभी की हत्या करने वाले आरोपी ने पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया है। भाई और भाभी को गोलियों से भूनने के बाद आरोपी पिछले 25 दिन से फरार चल रहा था।हालांकि पुलिस भी आरोपी की धर पकड़ के लिए जुटी हुई थी लेकिन इसी बीच आरोपी द्वारा वारदात को अंजाम देने के 26वें दिन बाद सरेंडर किया गया।बता दें दीपक कुमार ने 2 नवंबर को बड़े भाई और भाभी की हत्या कर दी थी। इसके बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस हिमाचल के साथ-साथ बाहरी राज्यों में भी आरोपी की तलाश कर रही थी।बावजूद इसके वह पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था। इसी बीच आरोपी ने रविवार देर रात पुलिस अधीक्षक कार्यालय धर्मशाला में आत्मसमर्पण कर दिया। आरोपी के आत्मसमर्पण करने की पुष्टि एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने की है।