सोलन,28 नवंबर। हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब एक चोर ने महिला के हाथ से हजारों रुपए छीन लिए। हालांकि इस दौरान चोर महिला के हाथ से रुपए छीनने में तो कामयाब हो गया लेकिन वहां से भाग नहीं पाया।इसके बाद वहां मौजूद भीड़ ने चोर को पकड़कर उसकी खूब खातिरदारी की। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें आरोपी बार-बार महिला के पैर पड़कर उससे माफी मांग रहा है।इसके साथ ही भीड़ से उसे छोड़ने के लिए कह रहा है। दरअसल, एक महिला सोमवार को सोलन के माल रोड स्थिति एटीएम से पैसे निकाल कर निकली ही थी कि तभी एक युवक वहां आया और उसके हाथ से 5000 रुपए छीन कर भागने लगा।इसके बाद महिला ने चीखना-चिल्लाना शुरू किया तो आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए और चोर को घेरते हुए उसे पकड़ लिया। इसके बाद युवक ने महिला के पैसे वापस लौटा दिए। लेकिन इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने युवक की खूब पिटाई की।
महिला से छीने हज़ारो रुपये भीड़ ने पकडकर की धुनाई।
दिल्ली विधानसभा चुनावो के बाद भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष।
January 20, 2025
No Comments
राशन कार्ड ब्लॉक होने पर घर बैठे इस aap से करे E KYC,।
January 20, 2025
No Comments
मौसम विभाग की चेतावनी होगी बारिस -बर्फवारी।
January 20, 2025
No Comments
नशा माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाईः मुख्यमंत्री
January 20, 2025
No Comments
मुख्यमंत्री ने नूरपुर को दी 30.85 करोड़ रुपये की 7 विकासात्मक परियोजनाओं की सौगात।
January 20, 2025
No Comments