News Polkhol

पुलिस के शिकंजे में फंसा नशा माफिया।

काँगड़ा,29 नवंबर। हिमाचल प्रदेश मे बढ़ते नशे के कारोबार पर् अंकुश लगाने के लिए अब पुलिस ने अपनी मुहिम तेज कर दी है ,अब आए दिन पुलिस नए नए नशा तस्करों को अपने मायाजाल फंसाकर सीधे सलाखों के पीछे धकेल रही है। इस कड़ी मे काँगड़ा जिले की जिला पुलिस नूरपुर ने नशे के खिलाफ छेड़े अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। नशा माफिया पुलिस के चक्रव्यूह में फंस रहा है। इसी अभियान में पुलिस ने अटाहड़ा में नाकाबंदी के दौरान कार सवार तीन युवकों से 10.50 ग्राम हेरोइन बरामद की है।जानकारी अनुसार पुलिस ने अटाहड़ा में नाकाबंदी की हुई थी कि कार को रोककर तलाशी ली, तो उसमें 10.50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने कार में बैठे युवकों आशीष कुमार निवासी लाहड, दिव्यांशु पठानिया निवासी नियाड, अमन पुन्नी निवासी डंगा बाजार नूरपुर के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि नशा माफिया को बख्शा नहीं जाएगा।