News Polkhol

सिल्क्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों ने आखिरकार जीती जिंदगी की जंग।

देहरादून,29 नवंबर,चारधाम ऑलवेदर परियोजना की सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों की जिंदगी बचाने के लिए बचाव अभियान  सफल हुआ।उत्तरकाशी टनल हादसे में 17वें दिन बड़ी सफलता मिली है। आखिरकार टनल में फंसे 41 मजदूरों को सही सलामत बाहर निकाल लिया गया है और  उत्तरकाशी की इस सिल्क्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों ने आखिरकार जिंदगी की जंग जीत ली। रेस्क्यू टीमों को काफी मशक्कत के बाद आज ये सफलता मिली। सभी मजदूरों को टनल से बाहर  निकाल कर उनका मेडिकलचेक अप किया जारहा है। टनल के पास एंबुलेंस तैनात हैं। एक-एक कर सभी मजदूरों को इन्हीं एबुलेंस से अस्पताल ले जाया जा रहा है। इन मजदूरों को मलबा भेदकर ड्रिलिंग मशीन के जरिए सुरंग बनाकर निकाला गया, जिसमें 800 एमएम के पाइप डाले गए। उत्तरकाशी में चारधाम यात्रा मार्ग पर निर्माणाधीन सिल्क्यारा सुरंग का एक हिस्सा 12 नवंबर दिवाली के दिन ढह गया था, जिससे मलबे के दूसरी ओर 41 मजदूर फंस गए थे। इन्हीं मजदूरों को निकालने के लिए युद्धस्तर पर बचाव अभियान चलाया जा रहा था। उत्तराखंड के पुष्कर सिंह धामी खुद समय-समय पर उत्तरकाशी पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा ले रहे है।