बिलासपुर,29 नवम्बर । हिमाचल प्रदेश में ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। खास तौर पर लोग ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में अपने लाखों-करोड़ों रुपए गवा रहे हैं। क्रिप्टोकरंसी के बाद अब प्रदेश में एफडी-आरडी के नाम पर लाखों रुपए की ठगी को अंजाम दिया गया।बताया जा रहा है कि जिस कंपनी में लोगों द्वारा पैसे लगाए गए थे उस कंपनी का कार्यालय बंद पाया गया साथ ही संचालक भी मौके से फरार हो गया है। लिहाज़ा पीड़ितों ने अब पुलिस का दरवाजा खटखटाया है। बिलासपुर के घुमारवीं में स्थित जीवन सहारा निधि कंपनी ने 10 लोगों के कुल 10,04,065 रुपये डकार लिए है।कंपनी द्वारा एफडी-आरडी में अधिक ब्याज का लालच देकर लोगों को लुभाया गया और जब लोगों ने इसमें लाखों रुपए निवेश किया तो कंपनी का संचालक अतुल कुमार मौके से भाग गया। इसके साथ ही कंपनी के कार्यालय पर भी ताला जड़ दिया गया।जब लोग आरडी-एफडी की अवधि पूरी होने पर अपने पैसे लेने कंपनी के कार्यालय पहुंचे तो देखा कि वहां ताला लगा हुआ था तब जाकर लोगों को ठगी का पता चला और उन्होंने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई। डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एफडी, आरडी के नाम फ्रॉड,लोगो का लाखो रुपये डाकर, कम्पनी हुई फरार।
ठेकेदारों की भुगतान राशि पर व्हाइट पेपर जारी करें मंत्री : राजीव
January 16, 2025
No Comments
17 को केंद्रीय राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह शिमला आयेंगे : डॉ सिकंदर
January 16, 2025
No Comments
चाकू की नोक पर महिला से दुष्कर्म।
January 16, 2025
No Comments
शिमला मे निजी बस ने महिला को बस ने टक्कर मारी।
January 16, 2025
No Comments
गंदा पानी पीने से सौ लोग बीमार।
January 15, 2025
No Comments