News Polkhol

एफडी, आरडी के नाम फ्रॉड,लोगो का लाखो रुपये डाकर, कम्पनी हुई फरार।

बिलासपुर,29 नवम्बर ।  हिमाचल प्रदेश में ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। खास तौर पर लोग ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में अपने लाखों-करोड़ों रुपए गवा रहे हैं। क्रिप्टोकरंसी के बाद अब प्रदेश में एफडी-आरडी के नाम पर लाखों रुपए की ठगी को अंजाम दिया गया।बताया जा रहा है कि जिस कंपनी में लोगों द्वारा पैसे लगाए गए थे उस कंपनी का कार्यालय बंद पाया गया साथ ही संचालक भी मौके से फरार हो गया है। लिहाज़ा पीड़ितों ने अब पुलिस का दरवाजा खटखटाया है। बिलासपुर के घुमारवीं में स्थित जीवन सहारा निधि कंपनी ने 10 लोगों के कुल 10,04,065 रुपये डकार लिए है।कंपनी द्वारा एफडी-आरडी में अधिक ब्याज का लालच देकर लोगों को लुभाया गया और जब लोगों ने इसमें लाखों रुपए निवेश किया तो कंपनी का संचालक अतुल कुमार मौके से भाग गया। इसके साथ ही कंपनी के कार्यालय पर भी ताला जड़ दिया गया।जब लोग आरडी-एफडी की अवधि पूरी होने पर अपने पैसे लेने कंपनी के कार्यालय पहुंचे तो देखा कि वहां ताला लगा हुआ था तब जाकर लोगों को ठगी का पता चला और उन्होंने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई। डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।