सोलन,29 नवम्बर। हिमाचल प्रदेश के युवाओं को पिछले कई सालों से चिट्टे की सप्लाई करने वाले तस्कर को सोलन पुलिस की टीम ने पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की यह गिरफ्तारी बीते दिनों नशे के साथ पकड़े गए कुछ युवकों की निशानदेही के आधार पर की गई है।जानकारी अनुसार, कुछ दिन पहले सोलन के मालरोड पर स्थित एक गेस्ट हाउस में पुलिस ने दबिश दी थी और यहां दो युवकों को गिरफ्तार किया गया था। जब उनकी तलाशी ली तो दोनों आरोपियों के कब्जे से 7.34 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।लिहाजा पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जब उनसे कड़ी पूछताछ की गई तो पता चला कि आरोपी नशे की यह खेप मोहित लखनपाल पुत्र धर्मपाल निवासी खरड़ पंजाब से लेकर आये थे। लिहाज़ा पुलिस की एक टीम ने पंजाब में दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार किया गया।मामले की पुष्टि करते हुए एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि चिट्टा तस्करी मामले में पंजाब से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी पिछले 7 सालों से चिट्टे की सप्लाई कर रहा था।
प्रदेश के युवाओं को सालों से चिट्टे की सप्लाई करने वाले तस्कर पंजाब से गिरफ्तार।
बर्फ के घरों मे रहने के लिए एडवांस बुकिंग शुरू,इग्लु बने आकर्षण।
January 15, 2025
No Comments
घाटे के रूट होंगे क्लब, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश।
January 15, 2025
No Comments
हिमाचल मे आगामी 48 घंटो मे भारी बारिश और बर्फवारी का येलो अलर्ट जारी।
January 15, 2025
No Comments
मुख्यमंत्री ने दिए ई-बसों की खरीद प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश।
January 15, 2025
No Comments
मुख्यमंत्री ने वित्त विभाग की समीक्षा की।
January 15, 2025
No Comments