News Polkhol

प्रदेश के युवाओं को सालों से चिट्टे की सप्लाई करने वाले तस्कर पंजाब से गिरफ्तार।

सोलन,29 नवम्बर। हिमाचल प्रदेश के युवाओं को पिछले कई सालों से चिट्टे की सप्लाई करने वाले तस्कर को सोलन पुलिस की टीम ने पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की यह गिरफ्तारी बीते दिनों नशे के साथ पकड़े गए कुछ युवकों की निशानदेही के आधार पर की गई है।जानकारी अनुसार, कुछ दिन पहले सोलन के मालरोड पर स्थित एक गेस्ट हाउस में पुलिस ने दबिश दी थी और यहां दो युवकों को गिरफ्तार किया गया था। जब उनकी तलाशी ली तो दोनों आरोपियों के कब्जे से 7.34 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।लिहाजा पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जब उनसे कड़ी पूछताछ की गई तो पता चला कि आरोपी नशे की यह खेप मोहित लखनपाल पुत्र धर्मपाल निवासी खरड़ पंजाब से लेकर आये थे। लिहाज़ा पुलिस की एक टीम ने पंजाब में दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार किया गया।मामले की पुष्टि करते हुए एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि चिट्टा तस्करी मामले में पंजाब से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी पिछले 7 सालों से चिट्टे की सप्लाई कर रहा था।