देहरादून,29 नवंबर। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में टनल में फंसा हिमाचल का विशाल आखिरकार अन्य मजदूरों के साथ बाहर निकल आया है। जैसे ही विशाल टनल से बाहर निकला तो परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।इस दौरान मौके पर मौजूद विशाल के भाई और पिता ने जहां उसे गले लगाया तो वहीं दूसरी तरफ घर में भी दीपावली की तरह खुशियां मनाई गई।दरअसल, उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल का एक हिस्सा 12 नवंबर को दिवाली की सुबह ढह गया था। इससे 41 मजदूर टनल में फंस गए। घटना के तुरंत बाद बचाव अभियान शुरू कर दिया गया, लेकिन ड्रिलिंग में बाधाओं के कारण रेस्क्यू में देरी हुई।पिछले तकरीबन 17 दिनों से मंडी जिले के तहत बल्ह क्षेत्र का विशाल भी इसी सुरंग में फंसा रहा। परिजन युवक की सलामती की दुआ करते रहे और आखिरकार बीते रोज विशाल सहित अन्य सभी मजदूरों को टनल से बाहर निकाल लिया गया।माता उर्मिला देवी, दादा गर्वधन ने बताया कि वह पिछले 17 दिनों से बेटे के बाहर आने की राह देख रहे थे और आखिरकार उनका बेटा सकुशल टनल से निकल आया है।उधर, मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उत्तरकाशी की सिल्क्यारा सुरंग में पिछले 17 दिनों से फंसे सभी 41 मज़दूरों को सुरक्षित बाहर निकाले जाने पर प्रसन्नता जाहिर की है।उन्होंने कहा कि लंबे इन्तजार के बाद दुःख की घड़ी का अंत हुआ है जिससे पूरे देश में खुशी का माहौल है। मुख्यमंत्री ने इस बचाव अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम देने के लिए सभी एजेंसियों और बचाव दल के सदस्यों को बधाई देते हुए तथा मजदूरों के साहस और ज़ज्बे की सराहना की है।
![](https://newspolkhol.com/wp-content/uploads/2025/01/1-245-768x464-1.jpg)