News Polkhol

हिमाचल में अलर्ट हुआ जारी,एवियन इन्फ्लूएंजा एच-9 एन-2 वायरस का खतरा मंडराया।

शिमला,30 नवंबर। चीन के कई ह‍िस्‍सों में एवियन इन्फ्लूएंजा एच-9 एन-2 वायरस तेजी से फैल रहा है। कोविड-19 के बाद इस रहस्‍यमयी बीमारी के फैलने से लोग भी काफी डरे हुए हैं। कोविड-19 की तरह यह बीमारी भी कहीं भयावह रूप ना ले ले इसको लेकर हिमाचल सरकार भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ चुकी है।इसी के चलते प्रदेश सरकार ने इस वायरस को लेकर अलर्ट जारी किया है। साथ ही लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। दरअसल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है क‍ि एवियन इन्फ्लूएंजा, एच9 एन2 मामलों के साथ-साथ श्वसन संबंधी बीमारी से भारत को कम खतरा है।बावजूद इसके भारत हर स्‍थ‍ित‍ि से न‍िपटने के ल‍िए पहले से ही तैयार है। मंत्रालय की ओर से सभी राज्‍यों और केंद्र शास‍ित प्रदेशों को अपनी स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं को दुरूस्‍त करने और समीक्षा करने के न‍िर्देश द‍िए गए हैं। ऐसे में हिमाचल सरकार ने एवियन इन्फ्लूएंजा एच-9 एन-2 वायरस वायरस को लेकर अलर्ट किया है।हालांकि अब तक हिमाचल प्रदेश में इस बीमारी का एक भी मामला नहीं आया है। डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइन के बाद प्रदेश सरकार ने अस्पताल प्रबंधनों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाने को कहा गया है। ओपीडी में सर्दी, खांसी बुखार निमोनिया से ग्रसित मरीजों के टेस्ट करने के लिए कहा गया है।