News Polkhol

वोमेन इंटर कॉलेज टूर्नामेंट शुरु, 20 कॉलेज ले रहे हिस्सा।

शिमला,30 नवम्बर,  हिमाचल प्रदेश् की राजधानी शिमला  के इंद्रा गांधी स्पोर्ट्स कम्प्लेक्स  मे आज से शुरु हुई। इसमे  हिमाचल प्रदेश के 20 कॉलेज की शेरनियां भाग ले रही हैँ ।इसमे जहाँ  इंटर कॉलेज वूमन बॉक्सिंग टूर्नामेंट में मुक्के की ताकत देखने को मिलेगी। इसका  शुभारंभ नगर निगम शिमला के   मेयर सुरेंद्र चौहान ने किया। टूर्नामेंट दो दिन तक चलेगा। महापौर ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आरकेएमवी  ने इस टूर्नामेंट का बेहतरीन आयोजन किया है। आने वाले समय में खिलाड़ियों को शिमला  में बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए और खेल परिसरों का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए जगह की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि सीएम के समक्ष इस मुद्दे को उठाएंगे और आने वाले समय में खिलाड़ियों को बेहतरीन सुविधाएं प्रदान की जाएगी। आरकेएमवी के टीचर गोपाल ने कहा कि इस बार कॉलेज को टूर्नामेंट आयोजित करने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि 2 दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 20 कॉलेज की खिलाड़ी भाग ले रही हैं। कल समापन अवसर पर विधायक हरीश जनारथा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।