News Polkhol

HPU की विश्वविद्यालय की एसएफआई ने प्रति कुलपति को सौंपा ज्ञापन।

शिमला,30 नवंबर। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) की SFI इकाई ने  अपनी मांगो को लेकर प्रति कुलपति को एक ज्ञापन सौपा  और विश्व विद्यालय मे छात्रों को पेश आ रही समस्याओं  से अवगत करवाया तो वहीं परीक्षा नियंत्रक से भेंट कर उन्हें यूनिवर्सिटी के इआरपी सिस्टम को सुधारने, यूजी-पीजी के नतीजे जल्द घोषित करने और चंबा, कांगड़ा जिला के छात्रों को पीजी एग्जाम सेंटर  भरने में आ रही दिक्कतों से अवगत कराते हुए समस्याओं का हल निकालने की मांग की। SFI ने प्रति कुलपति को ज्ञापन भी सौंपा। SFI ने मांग की कि हाल ही में जमा दो के कंपार्टमेंट के पेपर में पास हुए छात्रों को यूजी प्रथम वर्ष में एडमिशन दी जाए। SFI ने कहा कि शिक्षा बोर्ड ने जमा दो के कंपार्टमेंट के परीक्षा परिणामों को देरी से घोषित किया, जिसकी वजह से छात्रों का एक साल बर्बाद हो रहा है। उन छात्रों को लेट कॉलेज कैपेसिटी  से एडमिशन दी जाए ।इसके अलावा एसएफआई ने प्रति कुलपति से मांग की कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय लाइब्रेरी  के जनरल सेक्शन को 24 घंटे के लिए खुला रखा जाए और लाइब्रेरी में सेंट्रल हीटिंग सिस्टम लगवाया जाए। SFI ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रशासन इन मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं करता है तो आने वाले समय में आंदोलन का रास्ता अपनाया जा सकता है।