News Polkhol

प्रदेश को खालिस्तान बनाने की धमकी, पुलिस जाँच शुरु।

ऊना,30 नवंबर। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में कुछ खालिस्तान समर्थकों ने दीवार पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिख दिए। लोगों ने जब यह देखा तो इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई।सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और एक तरफ जहां इन नारों को मिटाया गया तो वहीं अब दूसरी तरफ नारे लिखने वाले खालिस्तान समर्थकों के विरुद्ध जांच शुरू कर दी गई है।हालाँकि यह पहली बार नहीं हुआ है जब खालिस्तान समर्थकों के द्वारा यह हरकत की गई हो। इससे पहले भी प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है।जानकारी अनुसार ऊना के चिंतपूर्णी में खालिस्तानी समर्थकों ने एक बार फिर से हिमाचल को खालिस्तान बनाने की धमकी दी।हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर से तकरीबन 2 किलोमीटर दूर तलवाड़ा बाइपास पर खालिस्तान जिंदाबाद, शहीद भिंडरावाले जिंदाबाद और खालिस्तान का हिस्सा है हिमाचल.., नारे लिखे गए। हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इन नारों को मिटाया साथ ही मामले की जांच तेज कर दी गई है।उधर, SHO चिंतपूर्णी नरेश सूर्यवंशी ने बताया कि यह हरकत किसने की है पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। उन्होंने बताया कि हिमाचल का माहौल खराब करने वाले ऐसे तत्वों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।