नाहन, 30 नवम्बर । सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के हाटी समुदाय ने एक और लड़ाई जीत ली है। हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेशों के बाद गिरिपार क्षेत्र के तीन युवकों को हाटी ST अनन्तिम प्रमाणपत्र जारी किए गए हैं। ऐसे में हाटी समाज में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है।दरअसल गिरिपार क्षेत्र के तीन युवकों ने हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। ज्योति ठाकुर निवासी मटियाणा, आर्यन तोमर पुत्र जोगेंद्र तोमर निवासी शावड़ी और अनुराग सिंह निवासी बांदली ने कहा था कि वह जेईई मैन्स परीक्षा के लिए हाटी जनजाति उम्मीदवार के रूप में पेश होना चाहते है।जिस पर माननीय उच्च न्यायालय शिमला ने एक निर्णय में जनजाति सर्टिफिकेट जारी करने के लिए सरकार व उपायुक्त सिरमौर को आदेश जारी किए।इस आदेश के बाद उपायुक्त ने आगामी आदेश संबंधित तहसील को किए है, जिसके बाद उक्त युवकों को हाटी एसटी प्रमाणपत्र जारी किए जा रहे हैं।आर्यन को हाटी जनजाति का पहला प्रोविजनल एसटी सर्टिफिकेट कमरऊ तहसील से जारी हो चुका है, जो सोशल साइट्स पर भी बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा हैं इसी तरह शिलाई तहसील से भी सर्टिफिकेट जारी हुआ है। तहसीलदार कमरऊ मयंक ने बताया कि प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेशों बाद अनन्तिम सर्टिफिकेट जारी किया गया हैं।
प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेशों के बाद गिरिपार क्षेत्र के तीन युवकों को हाटी ST अनन्तिम प्रमाणपत्र जारी।
दिल्ली विधानसभा चुनावो के बाद भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष।
January 20, 2025
No Comments
राशन कार्ड ब्लॉक होने पर घर बैठे इस aap से करे E KYC,।
January 20, 2025
No Comments
मौसम विभाग की चेतावनी होगी बारिस -बर्फवारी।
January 20, 2025
No Comments
नशा माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाईः मुख्यमंत्री
January 20, 2025
No Comments
मुख्यमंत्री ने नूरपुर को दी 30.85 करोड़ रुपये की 7 विकासात्मक परियोजनाओं की सौगात।
January 20, 2025
No Comments