News Polkhol

हिमाचल के इस जिले में चली गोलियां।

काँगड़ा,01 दिसंबर।हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में चलती गाड़ी पर गोलियां बरसाने का मामला सामने आया है। गोली कांड की इस घटना में दो लोग बुरी तरह से जख्मी हुए हैं जिन्हें स्थानीय अस्पताल से टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।हालांकि अभी तक आरोपियों का कुछ अता पता नहीं चल पाया है और ना ही फायरिंग किए जाने के कारणों का खुलासा हो पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल में जुटी हुई है।मामला गत रात को पालमपुर के बगौड़ा में पेश आया है। बताया जा रहा है कि दोनों व्यक्ति रात के वक्त कहीं से वापस आ रहे थे कि तभी जैसे ही वह बगौड़ा पहुंचे तो किसी ने गाड़ी पर गोलियां चला दी।इस दौरान गाड़ी में सवार दोनों लोगों को गोलियां लग गई जिसके कारण वह बुरी तरह से घायल हो गए। लिहाज़ा स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।