कुल्लू: 01 दिसंबर।जिला कुल्लू में नशा तस्करों पर कुल्लू पुलिस पैनी नजर रखे हुए है और लगातार नशा तस्करों पर नकेल कस रही है. इसी कड़ी में जिला कुल्लू के भुंतर में पुलिस की टीम ने एक युवक के कब्जे से हेरोइन बरामद की है. पुलिस ने हेरोइन को अपने कब्जे में ले लिया है और अब आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. आरोपी के कब्जे से 8 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है.कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भुंतर पुलिस की टीम जब इलाके की गश्त कर रही थी तो इस दौरान भुंतर पार्किंग के पास एक युवक नजर आया. पुलिस टीम को सामने देख युवक घबरा गया और वहां से भागने की कोशिश करने लगा. ऐसे में पुलिस की टीम ने जब युवक को पकड़कर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 8 ग्राम हेरोइन बरामद की गई.वहीं, आरोपी युवक की पहचान बिट्टू निवासी हॉट बजौरा, भुंतर के रूप में हुई है. अब आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया. कुल्लू पुलिस आरोपी से हेरोइन को लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं, पुलिस रिमांड में उसे पूछताछ की जाएगी कि वह कहां से यह हेरोइन खरीदकर लाया था और आगे किसे बचने के लिए जा रहा था, ताकि जिला कुल्लू में हेरोइन तस्करी में जुटे अन्य लोगों पर भी कड़ी कार्रवाई की जा सके. एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने लोगों से अपील की है कि जिला कुल्लू में अगर कोई व्यक्ति इस तरह से अवैध कारोबार करता है तो लोग इस बारे में तुरंत पुलिस को सूचित करें.।आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा और उसका पुलिस रिमांड भी लिया जाएगा।
कुल्लू में युवक से 8 ग्राम हेरोइन बरामद,आरोपी गिरफ्तार।
दिल्ली विधानसभा चुनावो के बाद भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष।
January 20, 2025
No Comments
राशन कार्ड ब्लॉक होने पर घर बैठे इस aap से करे E KYC,।
January 20, 2025
No Comments
मौसम विभाग की चेतावनी होगी बारिस -बर्फवारी।
January 20, 2025
No Comments
नशा माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाईः मुख्यमंत्री
January 20, 2025
No Comments
मुख्यमंत्री ने नूरपुर को दी 30.85 करोड़ रुपये की 7 विकासात्मक परियोजनाओं की सौगात।
January 20, 2025
No Comments