सोलन, 03 दिसंबर। बद्दी पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर ड्रग तस्कर अनिल कुमार से 6 किलो गांजा पकड़ने में कामयाबी हासिल किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि अमरावती में गांजा तस्करी का सरगना रहता है जो पूरे शहर में गांजा सप्लाई कर रहा है। बद्दी पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उसे बद्दी के अमरावती से गिरफ्तार किया। उसके पास मौके पर 6 किलो गांजा बरामद हुआ है।एसएचओ राकेश रॉय ने कहा कि पहले भी उस पर केस दर्ज हैं और दोबारा बद्दी पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। आरोपी को नालागढ़ कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जायेगा। एसएचओ ने कहा कि आरोपी अनिल कुमार मधेपुरा बिहार का रहने वाला है। नेपाल और बॉर्डर से भी उसके
Post Views: 61