News Polkhol

दो दूकाने जलकर राख,कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू।

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में सोमवार सुबह दो दुकानों में भयंकर आग भड़क गई। इस आगजनी में सारा सामान जलकर राख हो गया है और दुकान मालिक को लाखों का नुकसान हुआ है।जानकारी के अनुसार, बिलासपुर के मीट मार्केट के पास दो दुकानों में  भयंकर आग लग गई। अग्निशमन विभाग  की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं, अग्निशमन विभाग के अधिकारी और होमगार्ड के अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही उन्हें आग लगने की सूचना मिली तो तुरंत उनकी टीम मीट मार्केट में पहुंची और आग पर काबू पाया गया।