News Polkhol

जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाये,सुक्खू सरकार किस बात पर सालगिरह का जश्न  मनाएगी?।

शिमला । देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में तीन राज्यों में जीत दर्ज करने के बाद हिमाचल में भी बीजेपी के नेताओं का मनोबल बढ़ा है। राज्य में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए यहां कहा कि छत्तीसगढ़ में घोटाले के पैसों ने हिमाचल में कांग्रेस ने चुनाव जीतकर सरकार बनाई। जयराम ने यह भी कहा कि राज्य में आई आपदा के बाद सुक्खू सरकार किस बात पर सालगिरह का जश्न  मनाएगी? अगर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी में शर्म बची होगी तो वे सरकार के एक साल पूरा होने पर जश्न में शामिल नहीं होंगे।जयराम ठाकुर ने प्रेसवार्ता में कहा कि 3 राज्यों में बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की है। इनमें से दो राज्यों में कांग्रेस की सरकार थी। जयराम ने कहा कि इन 3 राज्यों में कांग्रेस ने झूठी गारंटियों  का प्रचार किया। छत्तीसगढ़ में कोयला, गोबर घोटाला, महादेव एप घोटाला हुआ। इन घोटालों के पैसे का उपयोग हिमाचल चुनावों में हुआ। इसकी जांच होनी चाहिए। पीएम नरेंद्र मोदी की गारंटियों पर लोगों ने विश्वास किया है। चार राज्यों के नतीजों से यह साफ है कि 2024 में बीजेपी के कार्यकाल के दूसरे दशक की शुरुआत होगी।