News Polkhol

एसपी का खुलासा, आरोपियों ने पचीस हज़ार रुपये लेकर लिखे थे देश विरोधी नारे।

कांगड़ा, देहरा-चिंतपूर्णी बॉर्डर पर देश विरोधी नारे लिखने के लिए आरोपियों ने 25 हजार रुपये लिए थे।  धर्मशाला में एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने पत्रकारवार्ता में यह बात कही। बताया कि जिन लोगों ने आरोपियों को देश विरोधी नारे लिखने के लिए पैसे दिए, पुलिस उनकी तलाश कर रही है। मामले में कांगड़ा-ऊना पुलिस अब तक तीन युवकों को गिरफ्तार कर चुकी है। 29 नवंबर को देहरा-चिंतपूर्णी बॉर्डर पर दीवारों पर देश विरोधी नारे लिखे गए थे। सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य साक्ष्यों के आधार पर देहरा और चिंतपूर्णी पुलिस की टीमों ने जांच शुरू की। दो दिन पंजाब में आरोपियों को ट्रेस किया और तीन युवकों को फिल्लौर से पकड़ा। बताया कि धर्मशाला में भी अक्तूबर में एक सरकारी विभाग के कार्यालय की दीवार पर देश विरोधी नारे लिखे थे। इस मामले में भी पुलिस छानबीन कर रही है। वहीं, पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस टीम सहित जांच एजेंसियां गहनता से मामले की जांच कर रही है। इसमें विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा।