News Polkhol

नशा तस्करो के खिलाफ बड़ी करवाही एक सप्ताह मे 11 नशा तस्कर गिरफ्तार।।

हमीरपुर। पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। इसी कड़ी के तहत हमीरपुर पुलिस  ने जिला के तीन अलग-अलग स्थान पर नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह के भीतर 128 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। हमीरपुर ASP अशोक वर्मा ने बताया कि हिमाचल के साथ लगते पंजाब प्रांत से आ रहे चिट्टा के कारोबारियों पर शिकंजा कसा जा रहा है।कुछ लोगों को पंजाब से हिरासत में लिया।अशोक वर्मा ने बताया कि हमीरपुर जिला में नशे का व्यापार करने वाले लोगों को किसी भी कीमत में बख्शा नहीं जाएगा। चिट्टे के व्यापार में स्लिंप्त लोग हिमाचल और पंजाब से हैं। हमीरपुर पुलिस ने कड़ी मशक्कत करके कुछ लोगों को पंजाब राज्य के होशियापुर जिले से हिरासत में लिया है। जबकि इस मामले में कुछ लोग हिमाचल प्रदेश से हैं। उन्होंने बताया कि चिट्टे के मामले में कुल 11 लोगों को पुलिस द्वारा हिरासत  में लिया गया है। वहीं, उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि अगर किसी को इस तरह का व्यापार करने वाले व्यक्ति की पहचान है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे ताकि समय रहते कार्यवाही अमल में लाई जा सके।