News Polkhol

सरकार 24 और स्टोन क्रशर  खोलने तैयारी में, सरकार की हाई पावर कमेटी ने इन स्टोन क्रशर्स को खोलने की सिफारिश।

शिमला । हिमाचल सरकार 24 और स्टोन क्रशर  खोलने जा रही है। बताया जा रहा है कि इस मामले पर हिमाचल सरकार की हाई पावर कमेटी ने इन स्टोन क्रशर्स को खोलने की सिफारिश की है। उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने मंगलवार को यहां कहा कि दो दर्जन स्टोन क्रशरों को खोलने को लेकर औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। अभी तक 47 स्टोन क्रशर पहले ही खोले जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में सभी विभागों को स्टोन क्रशर खोलने के लिए जरूरी सर्टिफिकेट जारी करने होंगे। उन्होंने कहा कि उद्योगों के लिए बढ़ाई गई विद्युत ड्यूटी को कम किया जाएगा। इस बारे में सीएम से बात हो गई है। हर्षवर्धन चौहान ने सरकार के एक साल के कार्यकाल को बेहतरीन बताते हुए कहा कि हमने ने अपने स्तर पर ही आपदा  से निपटने के प्रयास किए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्राकृतिक आपदा आने के बाद भी सरकार चुनाव के वक्त लोगों से किए गए वादों को पूरा कर रही है। हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि सरकार ने युवाओं के लिए 680 करोड़ की स्टार्टअप योजना शुरू कर अपने दूसरे वादे को भी निभाया है। सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के लिए विभिन्न विभागों में 16 से 17 हजार नौकरियां निकली जा रही हैं।