कांगड़ा। एडवेंचर स्पोट्र्स फेडरेशन ऑफ प्रदेश जल्द ही पैराग्लाइडिंग की विख्यात घाटी बिलिंग में पैराग्लाइडिंग क्रॉस कंट्री वल्र्ड कप के साथ सहायसिक खेलों का आयोजन करवाएगी । यह बात एडवेंचर स्पोट्र्स फेडरेशन ऑफ प्रदेश के अध्यक्ष एवं धर्मशाला के विधायक एवं पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने मंगलवार को पैराग्लाइडिंग घाटी बीड़ में फेडरेशन के खोले गए कार्यालय के शुभारंभ के अवसर पर कही। उन्होंने हवन यज्ञ कर इस कार्यालय का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश फेडरेशन के साथ प्रदेश भर से 19 एडवेंचर स्पोट्र्स एफिलेटड हैं। फेडरेशन का मुख्य उद्देश्य पूरे प्रदेश में एडवेंचर स्पोट्र्स को प्रोत्साहित करना व परचारित करना हैं।उन्होंने कहा कि फेडरेशन जल्द ही पूरे प्रदेश में एडवेंचर स्पोट्र्स, पैराग्लाइडिंग वाटर राफ्टिंग ट्रेकिंग स्कीन रोक क्लाइंबिंग आदि सहायसिक खेलों का आयोजन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करवाएगी। उन्होंने कहा कि बीड़ बिलिंग से बाया राजगुंधा बरोट झटिंगरी ट्रैकिंग के लिए रूट बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिलिंग पैराग्लाइडिंग के साथ-साथ माउंट वाइकिंग के रूट को धर्मशाला से ओट (कुल्ल) तक अगले साल से शुरू किया जाएगा। यह रूट पहले पंजाब सरकार के समय से ही चंबा कांगड़ा और कुल्लू जिलों को जोड़ता था। एडवेंचर स्पोट्र्स फेडरेशन के महासचिव चेतक कंवर, अविनाश धवन, दिनेश पाल, अरविंद पाल, अरविंद कंवर, जगदीप भल्ला, अंकुश, गौतम ठाकुर, सतीश, राजेश, नवेश पाल, महेश व त्रिलोक विशेष रूप से उपस्थित थे। बलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन अगले साल पैराग्लाइडिंग वल्र्ड कप आयोजित करवाने जा रही है, बारे पूछे सवाल पर सुधीर शर्मा ने कहा कि पैराग्लाइडिंग के लिए नरवाणा साइट अच्छी है, लेकिन क्रॉस कंट्री पैराग्लाइडिंग के लिए बीड़ बिलिंग सबसे सर्वश्रेष्ठ है। जहां फेडरेशन द्वारा अगले साल बिलिंग में अंतरराष्ट्रीय स्तर की पैराग्लाइडिंग प्रतिस्पर्धा आयोजित करवाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट की किया कि इसी के साथ बिलिंग में कोई भी दूसरी ऐसोसिएशन अपने स्तर पर प्रतियोगिता करवा सकती है, जिसका लाभ यहां की जनता को मिलेगा। पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। हमारी फेडरेशन का भी यही उद्देश्य है कि आने वाली पीढ़ी का खेलों के तरफ रुझान बढ़े और पर्यटन को बढ़ावा मिले। इस मौके पर फेडरेशन के प्रवक्ता चेतक कंबर विशेष रूप से मौजूद रहे।
बीड बिलिंग में पैराग्लाइडिंग क्रॉस कंट्री वल्र्ड कप जल्द।
बर्फ के घरों मे रहने के लिए एडवांस बुकिंग शुरू,इग्लु बने आकर्षण।
January 15, 2025
No Comments
घाटे के रूट होंगे क्लब, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश।
January 15, 2025
No Comments
हिमाचल मे आगामी 48 घंटो मे भारी बारिश और बर्फवारी का येलो अलर्ट जारी।
January 15, 2025
No Comments
मुख्यमंत्री ने दिए ई-बसों की खरीद प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश।
January 15, 2025
No Comments
मुख्यमंत्री ने वित्त विभाग की समीक्षा की।
January 15, 2025
No Comments