सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ में प्रवर्तन निदेशालय ने शराब कंपनी की अस्थायी रूप से 9.31 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति जब्त की है, जिसमें मेसर्ज कालाअंब डिस्टिलरी एंड ब्रेवरी प्राइवेट लिमिटेड नालागढ़ की 5.31 करोड़ रुपए की फैक्ट्री और भवन के साथ एक औद्योगिक भूखंड शामिल है। इसके अलावा दोर्जी फुट्सो ख्रीमे के नाम पर अरुणाचल प्रदेश के होलोंगी गांव में भी 22504 वर्ग मीटर भूमि, कारखाने और भवन जिसकी क़ीमत कऱीब 4 करोड़ रुपए है, जब्त की गई हैं। ईडी ने अपने आधिकारिक अकाउंट से किए ट्वीट में बताया है कि बिहार में अवैध रूप से शराब की आपूर्ति से जुड़े मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम 2002 के प्रावधानों के तहत यह कार्रवाई की गई है।
Post Views: 69