News Polkhol

बीड़ी सिगरेट की आड़ में चल रहा था नशे का कारोबार।

सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के प्रसिद्ध औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर  खावडियां संडोली में एक दुकान से 5.221 किलोग्राम गांजा बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बीड़ी, सिगरेट की दुकान की आड़ में गांजा बेचने का धंधा करता था।जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि संदीप कुमार निवासी बिहार जो कि खावडियां संडोली में बीड़ी, सिगरेट की आड़ में गांजा बेचने का धंधा करता है, जिस पर पुलिस टीम ने दुकान पर दबिश दी और संदीप की दुकान के अंदर एक प्लास्टिक बैग और सात अदद पारदर्शी जिप पाउच से गांजा पाया गया। गुप्त सूचना के आधार पर की गई। इस कार्रवाई के दौरान संदीप कुमार पुत्र युगल प्रसाद निवासी समस्तीपुर बिहार के खोखा दुकान से तलाशी के दौरान 5.221 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है। डीएसपी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने एनडीपीएस अधिनियम के तहत केस दर्ज करते हुए आरोपी संदीप कुमार को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है।