ऊना। हिमाच्ल प्रदेश के जिला ऊना में आए दिन ऑनलाइन ठगी एवं फेक कॉल्स लोगों को खूब सता रही हैं। ऐसा ही मामला संतोषगढ़ से सटे गांव दगौड़ के अश्वनी कुमार शर्मा के साथ घटित होने की बात प्रकाश में आई है। बताया जा रहा है कि नजदीकी गांव दगौड़ के अश्वनी कुमार शर्मा संतोषगढ़ नगर में अपनी गाड़ी के लिए टायर खरीदने आए थे, तभी उन्हें एक फेक कॉल आई और अश्वनी शर्मा अपनी समझदारी और सूझबूझ के चलते एक बड़े फ्रॉड से बच गए। सहजोवाल गांव के नजदीक उनके फोन पर करीब साढ़े 12 बजे +48459082682 नंबर से कॉल आई कि मैं सीआईडी इंस्पेक्टर बोल रहा हूं और क्या मेरी बात अश्वनी कुमार शर्मा से हो रही है। अश्वनी कुमार शर्मा द्वारा कॉल करने वाले को अपना नाम बताते ही उन्होंने कहा कि आपके बेटे को विजिलेंस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है और वह आपको क्या कह कर बुलाता है डेडी, पापा या पिता जी। आप उसको छुड़ाना चाहते हैं, तो जल्द ही पैसों का इंतजाम करें।अश्वनी कुमार शर्मा ने घबराते हुए कहा कि मेरा बेटा मुझे पापा कह कर बुलाता है, तो उन्होंने कहा कि आप अपने बेटे से ही बात कर लो, अश्वनी कुमार शर्मा द्वारा बात करते ही बेटा होने का नाटक कर रहा अज्ञात ठग फोन पर जोर-जोर से चिल्लाने लगा कि पापा मुझे यह लोग पीट रहे हैं। जब अश्वनी शर्मा को बेटे की आवाज नहीं लगी, तो फोन कॉल पर संदेह हो गया और उन्होंने फोन काट दिया व खरड़ में रह रहे अपनी बहु व बेटे से बात करने के बाद ही अश्वनी कुमार शर्मा की जान में जान आई। संतोषगढ़ पुलिस चौकी प्रभारी शीशपाल कहा कि अगर किसी को ऐसी फ्रॉड कॉल आती है, तो इसके बारे में एक-दूसरे साथ शेयर जरूर करें और दूसरे लोगों को भी इसके बारे में जागरूक करें और खुद भी सतर्क रहें।
![](https://newspolkhol.com/wp-content/uploads/2025/01/1-245-768x464-1.jpg)