कांगड़ा।हिमाचल प्रदेश के काँगड़ा जिले के नूरपुर मे जिला पुलिस नूरपुर ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह को पकडऩे में सफलता करते हुए पंजाब से चोरी किए तीन मोटरसाइकिलों को बरामद किया है। प्राप्त जानकारी अनुसार 5 दिसंबर, 2023 को रोहित शर्मा पुत्र पवन शर्मा ने मोटरसाइकिल चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने राजिंदर कुमार व विशाल को गिरफ्तार करके उसी दिन चोरी हुआ मोटरसाइकिल बरामद कर लिया था।आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की गई तो एक अन्य आरोपी कर्ण सिंह को 6 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया। तीनों से सख्ती से पूछताछ की गई, तो आरोपियों ने जाहिर किया कि उन्होंने पंजाब से भी तीन मोटरसाइकिल चोरी किए हैं। पंजाब से चोरी कर लाए तीनों मोटरसाइकिलों को 7 दिसंबर, 2023 को धमेटा से बरामद कर लिया गया। एसपी नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है तथा पंजाब से चोरी किए गए तीन मोटरसाइकिल बरामद किए हैं। उन्होंने कहा कि मोटरसाइकिल चोर गिरोह के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा।
बाइक चोरगिरोह का पर्दाफाश तीन गिरफ्तार।
दिल्ली विधानसभा चुनावो के बाद भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष।
January 20, 2025
No Comments
राशन कार्ड ब्लॉक होने पर घर बैठे इस aap से करे E KYC,।
January 20, 2025
No Comments
मौसम विभाग की चेतावनी होगी बारिस -बर्फवारी।
January 20, 2025
No Comments
नशा माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाईः मुख्यमंत्री
January 20, 2025
No Comments
मुख्यमंत्री ने नूरपुर को दी 30.85 करोड़ रुपये की 7 विकासात्मक परियोजनाओं की सौगात।
January 20, 2025
No Comments