News Polkhol

डिप्टी सीएम-सीपीएस की नियुक्तियों को चुनौती पर अगली सुनवाई 20 को।

शिमला। हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट में उपमुख्यमंत्री और अन्य सीपीएस की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर आगामी सुनवाई 20 दिसंबर को होगी। न्यायाधीश विवेक सिंह ठाकुर व न्यायाधीश संदीप शर्मा की खंडपीठ के समक्ष इस मामले पर सुनवाई हुई। याचिकाकर्ताओं की ओर से बहस पूरी होने के पश्चात अब इस मामले में बहस राज्य सरकार की ओर से होगी। गौरतलब है कि भाजपा नेता सतपाल सत्ती सहित 12 भाजपा विधायकों ने उप-मुख्यमंत्री समेत सीपीएस की नियुक्ति को चुनौती दी है। याचिका में उप मुख्यमंत्री को कैबिनेट मीटिंग में हिस्सा लेने से रोकने के आदेशों की मांग की गई।