हमीरपुर। विरासत में मिले ऐतिहासिक चौगान के दिन संवरने लगे हैं। तीन लाख की धनराशि से स्लाइडिंग गेट के बाद इसके अस्तित्व सौंदर्यीकरण को लेकर खाका तैयार कर लिया गया है। उपमंडल अधिकारी नागरिक राकेश शर्मा ने बाकायदा से चौगान का निरीक्षण किया। सुजानपुर का ऐतिहासिक चौगान प्रदेश भर में सबसे बड़ा मैदान चौगान है। बताया जाता है कि महाराजा संसार चंद ने इसकी सुंदर घास विदेश से मंगवाई थी तथा महाराजा की सेना यहां युद्ध अभ्यास भी करती थी। राजा महाराजाओं के दिन चले गए, लेकिन चौगान का महत्त्व आज भी देखने को मिलता है। इतना बड़ा विशाल मैदान सुजानपुर की नगरी की शान माना जाता है। हालांकि काफी वर्ष पहले तत्कालीन स्व. वीरभद्र सिंह के कार्यकाल में इसके अस्तित्व को लेकर चारों ओर 50 लाख की धनराशि की रेलिंग स्थापित की गई थी। अब लंबे अरसे के बाद फिर से चौगान के अस्तित्व को लेकर के प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। स्थानीय विधायक राजेंद्र राणा ने भी चौगान में महाराजा संसार चंद के समय के प्रवेश द्वार की तर्ज पर गेट स्थापित करने को लेकर अपनी योजना बताई थी। वहीं प्रशासन ने योजनाओं को अंतिम रूप देने के लिए अपनी कवायद शुरू कर दी है। चौगान के प्रवेश द्वार जहां होली मेले के दौरान बड़ी गाडिय़ां प्रवेश करती हैं।वहां पर स्लाइडिंग गेट स्थापित कर दिया गया है। चौगान की सुंदरता को बरकरार रखने के लिए बदसूरत घास नष्ट की जा रही है। चौगान की सुंदरता को लेकर बाकायदा से साइन बोर्ड स्थापित किए जाएंगे तथा महाराजा संसार चंद की तर्ज के मुताबिक प्राचीन गेटों को स्थापित किया जाएगा। योजनाओं को अंतिम रूप देने की कवायद के चलते प्रशासन मुस्तैद हो गया है। माना जा रहा है कि प्रशासन की कवायद के चलते महाराज की संसार चंद की याद ताजा नजर आएगी। शुक्रवार को उप मंडल अधिकारी नागरिक राकेश शर्मा ने नायब तहसीलदार संजीव प्रभाकर के साथ चौगान का निरीक्षण किया तथा इसकी सुंदरता को बरकरार रखने के लिए निर्देश दिए। उपमंडल अधिकारी नागरिक राकेश शर्मा ने बताया कि चौगान सुजानपुर की शान है। इसकी अस्तित्व को बचाना हमारा दायित्व है। उपमंडल अधिकारी राकेश शर्मा ने जनता से भी चौगान में गंदगी न फैलाने की अपील की है।
अब सुंदर लगेगा सुजानपुर का चौगान, रिपोर्ट तैयार।
दिल्ली विधानसभा चुनावो के बाद भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष।
January 20, 2025
No Comments
राशन कार्ड ब्लॉक होने पर घर बैठे इस aap से करे E KYC,।
January 20, 2025
No Comments
मौसम विभाग की चेतावनी होगी बारिस -बर्फवारी।
January 20, 2025
No Comments
नशा माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाईः मुख्यमंत्री
January 20, 2025
No Comments
मुख्यमंत्री ने नूरपुर को दी 30.85 करोड़ रुपये की 7 विकासात्मक परियोजनाओं की सौगात।
January 20, 2025
No Comments