News Polkhol

अनुराग ठाकुर् का सूक्खू पर जुवानी हमला।

ऊना । केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को रामनवमी  के पवित्र अवसर पर माता श्री चिंतपूर्णी  के दरबार पहुंचकर पावन पिंडी के दर्शन किए और विधिवत पूजा-अर्चना भी की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने नारी शक्ति वंदन योजना  के तहत महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण दिया है। दूसरी तरफ कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में सत्ता हासिल करने के लिए 23 लाख महिलाओं को प्रति माह 1500 रुपये देने का ऐलान किया था। लेकिन सरकार का गठन होने के 14 महीने बाद भी किसी भी महिला को 1500 रुपये नहीं दिए जा सके। उन्होंने कांग्रेस से सवाल किया कि जिस काम को पहले ही कैबिनेट में करने का फैसला लिया गया था उसे 14 महीने बाद भी लागू क्यों नहीं किया जा सका।