News Polkhol

हिमाचल में आज से तीन दिन तक ड्राई डे घोषित।

शिमला। हिमाचल प्रदेश में एक जून को लोकसभा समेत विधानसभा की 6 सीटों पर उपचुनाव  होना है। ऐसे में निर्वाचन विभाग ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ड्राई डे  घोषित किया है। प्रदेश में आज  से तीन दिन के लिए शराब के ठेके बंद  रहेंगे। वहीं, आबकारी एवं कराधान विभाग ने सभी शराब विक्रेताओं को इन तीन दिनों तक शराब ना बेचने की हिदायत जारी कर दी है। यदि इन तीन दिनों के बीच कोई दुकानदार शराब बेचता पाया जाता है तो उसका लाइसेंस रद्द हो सकता है। वहीं, 4 जून को मतगणना वाले दिन भी ड्राई डे रहेगा।प्रदेश में चुनाव प्रक्रिया प्रभावित ना हो, इसके लिए ड्राई डे के दौरान शराब के ठेकों के अलावा रेस्तरां, बार और होटल में भी शराब बंद रहेगी। आबकारी एवं कराधान विभाग के अनुसार, आदेशों का सख्ती से पालन करने के लिए फील्ड को जरूरी दिशा निर्देश दे दिए गए हैं। विभागीय टीम द्वारा ड्राई के दौरान संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाएगी। साथ ही हिमाचल के बाहर से आने वाले वाहनों की जांच का दायरा भी बढ़ाया जाएगा।आबकारी एवं कराधान विभाग ने हिमाचल से जुड़ी पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर की सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया है। हिमाचल में जो भी वाहन प्रवेश करेंगे उनपर पैनी नजर रखी जाएगी। वहीं, जो वाहन हिमाचल से बाहर जाएंगे उनकी भी जांच होगी।